Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में एक तरफ अनुपमा की तकलीफें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लीप के बाद भी अनुपमा की लाइफ सही होने का नाम ही नहीं ले रही है। किसी की लाइफ में कोई भी परेशानी आती है तो हर चीज की जिम्मेदारी केवल अनुपमा की ही होती है। वहीं अब तो राही की सास ने राही का भी जीना मुहाल कर दिया है। शो का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
सीरियल अनुपमा के एपिसोड में अब तक आपने देखा होगा कि कैसे पाखी को पता चल जाता है कि बापूजी अनुपमा से बात करते रहते हैं। पाखी बापूजी की सभी बातें सुन लेती है। इसके बाद पाखी को पता चलता है कि अनुपमा कभी भी शाह हाउस वापस आ जाएगी। वहीं अनुपमा बापूजी को बताती है कि उसे पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है। भारती की सर्जरी करवाने के लिए अनुपमा अपनी पॉलिसी तक तुड़वाने के बारे में सोच लेती है।
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलने वाला है कि अनुपमा भारती के ऑपरेशन के लिए अपनी पॉलिसी की बलि दे देगी। अनुपमा सही समय पर पैसे अस्पताल में जमा करेगी। अनुपमा का एक कदम भारती की जान तो बचा लेता है, लेकिन तोषू को प्लान को फेल कर देता है। ऐसे में तोषु और पाखी दोनों का का पारा हाई हो जाएगा। दोनों फैसला करेंगे कि वो किसी भी हालत में अनुपमा को ढूंढकर रहेंगे।
वहीं दूसरी ओर राही को सबक सिखाने के लिए ख्याति अपनी बड़ी चाल चलने जा रही है। बच्चे राही की एकेडमी में एडमीशन लेने के लिए आने वाले हैं। तभी राही को रोकने के लिए ख्याति एक एक करके सभी बच्चों को रिजेक्ट करना शुरू करती दिखाई देगी। ख्यति बच्चों का सामना राही से नहीं होने देगी।
वहीं माही भी अपनी बहन राही की दुश्मन बन जाएगी। माही ये साबित करने की कोशिश करेगी कि राही से अच्छा डांस वह खुद कर लेती है। माही राही को डांस में चैलेंज करती नजर आएगी। ख्याति और माही की वजह से एक समय ऐसा भी आएगा जब राही की एकेडमी बंद होने वाली होगी। अब देखना ये होगा इन सबका प्रेम और राही के रिश्ते पर क्या असर पड़ता है।
शो में आप देखेंगे की कैसे अनुपमा अपनी दोनों रूममेट और बच्चों को डांस की शिक्षा देती है। इस काम में पंडित मनोहर अनुपमा की हर तरीके से मदद करते दिखने वाले हैं। जल्द ही डांस कॉम्पिटिशन में अनुपमा और राही आमने-सामने दिखने वाली हैं। इसके बाद से सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बदलाव दिखेगा। फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार है।