Get App

Anupama Spoiler: अनुपमा को परेशान करने की पाखी और तोषु ने खाई कसम, उठाएंगे मां की फेम का फायदा

Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु के घर में तोषु और पाखी आने वाले हैं। अनुपमा के फेमस होते ही दोनों अनुपमा के सगे बनते दिखाई देंगे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 5:38 PM
Anupama Spoiler: अनुपमा को परेशान करने की पाखी और तोषु ने खाई कसम, उठाएंगे मां की फेम का फायदा
अनुपमा को परेशान करने की पाखी और तोषु ने खाई कसम

Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल अनुपमा (Anupama) में इस समय अलग ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा पर खराब खाने बनाने के इल्जाम लगते हैं, जिसके बाद अनुपमा को जेल की हवा खानी पड़ती है। वहीं दूसरी तरफ बा की भी जेल में हालत अच्छी नहीं रहती है।

सीरियल अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रजनी अनुपमा से प्रॉमिस करती है कि वो बा को जेल भेजने वाले शख्स को ढूंढकर जेल भेजकर रहेगी। रजनी की बातें सुनकर अनुपमा रोने लगती है। अनुपमा कहती है कि एक दिन वो रजनी की मदद करेगी। ये बात सुनकर रजनी उसे अपनी दोस्ती की बातें याद दिला देती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक नया हंगामा सुरू होते दिखेगा। इसकी वजह से सबका हाल बेहाल हो जाएगा।

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा ईशानी की एक्टिंग में मदद करने के लिए आगे आती है। इस दौरान डायरेक्टर अनुपमा को भी एक्टिंग करने का सुनहरा मौका दे देते हैं। देखते ही देखते अनुपमा और ईशानी को एक एड में कास्ट कर लिया जाता है।

इस एड के फेमस होने के बाद से अनुपमा और ईशानी सुपरस्टार बनने वाली हैं। ऐसा होते ही अनुपमा की कहानी में पाखी और तोषु की दोबार से एंट्री होने वाली है। सीरियल अनुपमा में तोषु के साथ पाखी अनुपमा के फेम का फायदा उठाने के लिए मुंबई पहुंचते हैं। तोषु और पाखी आते ही अनुपमा के पैसों पर खूब ऐश करते दिखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें