Get App

The Ba***ds of Bollywood: क्या आर्यन खान ने नहीं डायरेक्ट की है सिरीज? सोशल मीडिया में उठ रहे पर सवालों पर आन्या सिंह का जवाब

The Ba***ds of Bollywood से बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले आर्यन खान की सिरीज को लोग पसंद कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसे आर्यन खान ने नहीं किसी घोस्ट डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। अब आन्या सिंह ने इस पर जवाब दिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:02 PM
The Ba***ds of Bollywood: क्या आर्यन खान ने नहीं डायरेक्ट की है सिरीज? सोशल मीडिया में उठ रहे पर सवालों पर आन्या सिंह का जवाब
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को किसी ‘घोस्ट डायरेक्टर’ ने डायरेक्ट किया है।

The Ba***ds of Bollywood से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले आर्यन खान को अपने काम के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। किंग खान के बेटे ने डायरेक्टर को प्रोफेशन के तौर पर चुना है। ये उनकी पहली सिरीज है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। 28 साल के आर्यन की ये सिरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है।

जब उन्होंने बतौर डायरेक्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की घोषणा की, तो बहुत लोगों ने उन्हें सीरियस नहीं लिया था। लेकिन, उनकी डब्यू सिरीज को जिस तरह का प्यार मिल रहा है, उसका एक्ट्रेस आन्या सिंह पूरी तरह से आर्यन खान को देती हैं। उन्होंने कहा कि 28 साल की उम्र में इस तरह के काम को तारीफ मिलनी ही चाहिए। हालांकि, सोशल मीडिया पर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को मिल रही तारीफों के बीच कुछ लोगों का कहना है कि आर्यन ने इसे खुद डायरेक्ट नहीं किया और उनके पीछे कोई ‘घोस्ट डायरेक्टर’ था।

आर्यन के बचाव में उतरीं आन्या

इस बात पर आन्या ने आर्यन का बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘लोग को एक मौका चाहिए होता है दूसरे को नीचे गिराने का।’ एक लीडंग मीडिया समूह के साथ बातचीत में आन्या ने कहा, ‘आर्यन हर तारीफ के हकदार हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर दिल से मेहनत की है। वह सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लगे रहते थे और उनकी एनर्जी कभी कम नहीं हुई। कभी उन्हें सुस्ताते हुए नहीं देखा वह हमेशा फोकस्ड और स्माइलिंग रहे।’

आर्यन अपनी सोच से नहीं भटके

एक्ट्रेस आन्या ने कहा कि आर्यन ने बहुत सोच-समझकर अपनी डेब्यू सिरीज के लिए दिग्गज टेक्नीशियन के बजाय युवा टीम को चुना। ये बहुत हिम्मत की बात थी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जानते थे कि बातें होंगी, फिर भी उन्होंने कभी अपने विजन पर भरोसा नहीं खोया। आर्यन जिस तरह से अपनी सोच से साथ आगे बढ़े उसके लिए मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।

सितारों से सजी सिरीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें