Yami Gautam: यामी गौतम धर आज इंडियन सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने महिलाओं पर बनने वाली कहानियों, देशभक्ति और दमदार ड्रामा के साथ ही कई कमाल की फिल्मों में काम किया है। उनके द्वारा चुनी गईं फिल्में उनके स्किल और खास मतलब रखने वाली कहानी कहने के लिए उनके प्यार को दर्शाती हैं। ऐसे में, उनकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक यह है कि वो किस तरह से अपने डायलॉग्स को असल और दमदार बनाती हैं।