Get App

Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 16% धड़ाम, SEBI ने कंपनी और शीर्ष अधिकारियों को 2 साल के लिए किया बैन

Man Industries Shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 16% टूटकर 341.1 रुपये के स्तर पर आ गया। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी और उसके कुछ शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार से दो साल के बैन कर दिया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:55 AM
Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 16% धड़ाम, SEBI ने कंपनी और शीर्ष अधिकारियों को 2 साल के लिए किया बैन
Man Industries Shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Man Industries Shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 16% टूटकर 341.1 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी और उसके कुछ शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार से दो साल के बैन कर दिया है।

हालांकि कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि SEBI के इस आदेश का उसकी कारोबारी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की सिक्योरिटीज ट्रेडिंग गतिविधि में शामिल नहीं है। ऐसे में SEBI का यह प्रतिबंध उसके मूल बिजनेस पर कोई प्रभावी असर नहीं डालेगा।

मैन इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में आगे कहा कि उसके पास फिलहाल 4,700 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है और उसकी सभी इकाइयां पूरी तरह संचालित हो रही हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि सेबी की ओर से लगाया गया जुर्माना उसके आकार और कारोबारी गतिविधियों की तुलना में बहुत मामूली है और इससे उसके बिजनेस गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

SEBI ने क्या आदेश जारी किया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें