Get App

Bigg Boss 19: घर में मनाया गया तान्या मित्तल का बर्थडे, बशीर-कुनिका के बीच हुई बहस

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कुनिका और फरहाना आमने-सामने आ गई। प्रणित मोरे और शहबाज के बीच भी लड़ाई हुई। जानें आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 12:33 AM
Bigg Boss 19: घर में मनाया गया तान्या मित्तल का बर्थडे, बशीर-कुनिका के बीच हुई बहस
आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलता है। हर दिन घर में किसी ना किसी वजह से ड्रामा होता ही रहता है। वहीं हाल में वीकेंड के वार एपिसोड में आवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया गाया है। उनके जाने से घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया। आज के दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कुनिका और फरहाना आमने-सामने आ गईं। वहीं, प्रणित मोरे और शहबाज के बीच भी लड़ाई देखने को मिला।

आज क्या हुआ घर में

एपिसोड में अभिषेक ने जीशान से सफाई करने को कहा, लेकिन उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि वह दोपहर दो बजे से पहले नहीं करेंगे। फरहाना ने भी कहा मगर जीशान नहीं माने। बाद में कैप्टन खुद सफाई करती नजर आईं, जिस पर शहबाज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। दूसरी ओर, कुनिका ने अमल से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें नीलम और तान्या से शाम 4 बजे बात करते हुए देखा था, जिस पर अमल ने हामी भरी। इस मुद्दे पर अभिषेक और प्रणित भी कूद पड़े और जासूसी की बात छेड़ी, जिसे नेहल ने भी सही बताया।

घर में मनाया गया तान्या का बर्थडे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें