Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलता है। हर दिन घर में किसी ना किसी वजह से ड्रामा होता ही रहता है। वहीं हाल में वीकेंड के वार एपिसोड में आवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया गाया है। उनके जाने से घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया। आज के दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कुनिका और फरहाना आमने-सामने आ गईं। वहीं, प्रणित मोरे और शहबाज के बीच भी लड़ाई देखने को मिला।