Alimony impact on men: तलाक सिर्फ भावनात्मक रूप से ही भारी नहीं पड़ता, बल्कि यह जिंदगी के सबसे बड़े वित्तीय झटकों में से एक होता है। यह अक्सर आपकी सालों की बचत खत्म कर देता है और पूरी आर्थिक स्थिति को बदल देता है। कई लोगों को एलिमनी देने के लिए कर्ज तक लेना पड़ जाता है। यह बात एक नई स्टडी में सामने आई है।