Get App

एलिमनी खा जाती है पुरुषों की सालाना कमाई का 38%, तलाक के दौरान कैसे बनाएं बजट?

Alimony impact on men: एक स्टडी के मुताबिक तलाक के बाद पुरुष अपनी सालाना कमाई का औसतन 38% एलिमनी में खर्च करते हैं। जानिए तलाक के दौरान किन फाइनेंशियल कदमों से आप बजट संभाल सकते हैं और लंबे समय तक आर्थिक सुरक्षा बना सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:29 PM
एलिमनी खा जाती है पुरुषों की सालाना कमाई का 38%, तलाक के दौरान कैसे बनाएं बजट?
तलाक की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी एसेट्स, कर्ज, कमाई और संभावित एलिमनी/चाइल्ड सपोर्ट की जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए।

Alimony impact on men: तलाक सिर्फ भावनात्मक रूप से ही भारी नहीं पड़ता, बल्कि यह जिंदगी के सबसे बड़े वित्तीय झटकों में से एक होता है। यह अक्सर आपकी सालों की बचत खत्म कर देता है और पूरी आर्थिक स्थिति को बदल देता है। कई लोगों को एलिमनी देने के लिए कर्ज तक लेना पड़ जाता है। यह बात एक नई स्टडी में सामने आई है।

1 Finance Magazine की नई स्टडी में टियर 1 और टियर 2 शहरों के 1,258 तलाकशुदा या तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे लोगों को शामिल किया गया। इसमें साफ दिखा कि तलाक का असर कितना गहरा होता है, खासकर पुरुषों पर।

क्या पता चला सर्वे में?

सर्वे के मुताबिक, तलाक के बाद पुरुष अपनी सालाना कमाई का औसतन 38% मेंटेनेंस पेमेंट पर खर्च करते हैं। करीब आधे (49%) पुरुषों ने बताया कि उन्होंने तलाक से जुड़े खर्चों में 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए। वहीं 42% पुरुषों को एलिमनी या कानूनी खर्च के लिए कर्ज लेना पड़ा। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एलिमनी देने वाले 29% पुरुषों की नेटवर्थ सेटलमेंट के बाद निगेटिव हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें