Get App

Karur Stampede: 'बड़ी दर्दनाक स्थिति है' करूर भगदड़ पर विजय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे

Vijay Rally Stampede: विजय का ये वीडियो मैसेज करूर भगदड़ को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आया है, जिसमें DMK ने अभिनेता से राजनेता बने विजय पर इस त्रासदी और जानमाल के नुकसान का आरोप लगाया है। भगदड़ TVK प्रमुख विजय ने कहा, जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। भगदड़ की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी 'दर्दनाक स्थिति' का सामना नहीं किया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:22 PM
Karur Stampede: 'बड़ी दर्दनाक स्थिति है' करूर भगदड़ पर विजय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे
Karur Stampede: 'ये बड़ी दर्दनाक स्थिति' करूर भगदड़ पर विजय ने तोड़ी चुप्पी

तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को TVK की रैली में मची भगदड़ पर एक्टर और TVK संस्थापक विजय ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो मैसेज जारी कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख है। ये एक दर्दनाक स्थिति है। उन्होंने भी ये भी कहा कि वे पीड़ित लोगों और परिवार से भी मुलाकात करेंगे। विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।

भगदड़ TVK प्रमुख विजय ने कहा, "जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। भगदड़ की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी 'दर्दनाक स्थिति' का सामना नहीं किया।

उन्होंने करूर न जाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा, "मैं करूर नहीं गया, क्योंकि इससे असामान्य स्थिति पैदा हो सकती थी। मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा।"

यह संकेत देते हुए कि विजय अपने खिलाफ किसी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, "आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हो।" विजय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति जताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें