भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से हुई मुलाकात को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP का नया मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है। इस कदम से प्रभावशाली कुशवाहा और राजपूत समुदायों को NDA के पाले में वापस लाने में मदद मिलने की उम्मीद है, खासतौर से शाहाबाद और मगध इलाकों में, जहां NDA को हाल के सालों में काफी संघर्ष करना पड़ा है।