बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं। अब राज्यभर में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (12 नवंबर) की सुबह अचानक पटना के प्रसिद्घ महावीर मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पटना हाई कोर्ट के पास स्थित एक मजार पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने अमन-चैन और एक सुरक्षित, शांत बिहार की दुआ मांगी।
