भारत सरकार विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों को सीधे भारतीय विक्रेताओं से उत्पाद खरीदकर विदेशी ग्राहकों को बेचने की अनुमति देने जा रही है। फिलहाल विदेशी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म केवल मार्केटप्लेस की तरह काम करते हैं, जो खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़कर कमीशन कमाते हैं। प्रस्तावित बदलाव से अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां घरेलू विक्रेताओं के उत्पादों को सीधे वैश्विक बाजारों में बेच सकेंगी, जिससे भारतीय व्यवसायों को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका मिलेगा।