Get App

RBI ने अमेरिकी डॉलर को दिया तगड़ा झटका! पड़ोसी देशों के संग अब रुपये में होगा व्यापार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब नेपाल, भूटान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के साथ व्यापार में अमेरिकी डॉलर की बजाय सीधे भारतीय रुपये का इस्तेमाल बढ़ावा दिया जाएगा। इस मास्टरस्ट्रोक से न केवल भारत की विदेशी करेंसी पर निर्भरता कम होगी बल्कि रुपये की अंतरराष्ट्रीय साख भी और मजबूत होगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 1:32 PM
RBI ने अमेरिकी डॉलर को दिया तगड़ा झटका! पड़ोसी देशों के संग अब रुपये में होगा व्यापार
RBI ने प्रस्ताव दिया है कि भारत अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों के लिए एक पारदर्शी रेफरेंस एक्सचेंज रेट तय करेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब नेपाल, भूटान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के साथ व्यापार में अमेरिकी डॉलर की बजाय सीधे भारतीय रुपये का इस्तेमाल बढ़ावा दिया जाएगा। इस मास्टरस्ट्रोक से न केवल भारत की विदेशी करेंसी पर निर्भरता कम होगी बल्कि रुपये की अंतरराष्ट्रीय साख भी और मजबूत होगी।

रुपये में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए RBI के 3 बड़े कदम-

1. पड़ोसी देशों को रुपये में सीधा लोन

अब नेपाल, भूटान और श्रीलंका के व्यापारी अधिकृत भारतीय बैंकों (जिन्हें AD बैंक कहा जाता है) से सीधे रुपये में ही लोन ले सकेंगे। पहले उन्हें अपनी करेंसी को डॉलर में बदलकर फिर भारत में भुगतान करना पड़ता था, जिससे इसमें समय भी अधिक लगता था और अधिक पैसे भी खर्च होते थे। नए नियम से व्यापार की प्रक्रिया आसान और सस्ती हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें