Credit Cards

RBI Repo Rate: आरबीआई ने इन 3 कारणों से नहीं घटाया रेपो रेट, नहीं कम होगी आपकी होम लोन EMI

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने बुधवार को रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखने का फैसला किया। यह निर्णय पूरी तरह से बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के मुताबिक रहा। RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी के रुख को ‘तटस्थ’ (neutral) बनाए रखा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर न तो अचानक दरों में बढ़ोतरी की संभावना है और न ही कटौती की

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने बुधवार को रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखने का फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह से बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के मुताबिक रहा। RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी के रुख को ‘तटस्थ’ (neutral) बनाए रखा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर न तो अचानक दरों में बढ़ोतरी की संभावना है और न ही कटौती की।

आरबीआई ने रेपो रेट में आखिरी बार जून 2025 में 0.50% (50 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की थी। इसके बाद अगस्त की बैठक में इसे बिना किसी बदलाव के 5.50 फीसदी पर ही यथावत रखा गया। RBI अब तक 2025 में कुल मिलाकर रेपो रेट में 1% की कटौती कर चुका है।

रेपो रेट नहीं घटने की 3 मुख्य वजहें


1. तेजी से बढ़ती इकोनॉमी

इस साल अप्रैल से जून (Q1) के बीच भारत की GDP 7.8% की दर बढ़ी है। यह सभी की उम्मीद से भी अधिक था। जब देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही तेजी से बढ़ रही हो, तो ऐसे में RBI को ब्याज दरें घटाने की तत्काल जरूरत नहीं दिख रही है।

2. दुनिया भर में अनिश्चित माहौल

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाए हैं और H-1B वीज़ा फीस भी ज्यादा कर दी है। ऐसे ग्लोबल हालात में RBI कोई बड़ा कदम उठाने से पहले स्थिति को थोड़ा और देखना चाहता है।

3. महंगाई में हल्का उछाल

अगस्त 2025 में महंगाई दर 2.07% हो गई। जो भले ही RBI के 4% के टार्गेट से कम है, लेकिन पिछले 10 महीनों में पहली बार इसमें बढ़ोतरी देखी गई। इसलिए RBI फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है और दरें घटाने से बच रहा है।

रेपो रेट क्या होता है?

रेपो रेट वह ब्याज दर होती है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक देश के बैंकों को शॉर्ट-टर्म के लिए कर्ज देता है।

स्थिति असर
जब RBI रेपो रेट घटाता है बैंक को सस्ता कर्ज मिलता है। इससे बैंक भी ग्राहकों को सस्ते लोन देते हैं। EMI कम होती है। बाजार में पैसा बढ़ता है
जब RBI रेपो रेट बढ़ाता है बैंक को महंगा कर्ज मिलता है। इससे लोन महंगे होते हैं। EMI बढ़ती है। लोग खर्च कम करते हैं। महंगाई घटाने में मदद मिलती है

यह भी पढ़ें- RBI MPC Meeting Live: रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, 5.5% पर रहेगा बरकरार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।