Get App

RBI Policy: आरबीआई ने नहीं दिया फेस्टिवल गिफ्ट, होम लोन या कार लोन लेने जा रहे तो ये बातें जान लें

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 29 सितंबर को शुरू हुई थी। तीन दिवसीय इस बैठक के नतीजों का ऐलान आरबीआई गवर्नर ने 1 अक्टूबर को किया। उम्मीद थी कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:33 PM
RBI Policy: आरबीआई ने नहीं दिया फेस्टिवल गिफ्ट, होम लोन या कार लोन लेने जा रहे तो ये बातें जान लें
अगस्त में आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था।

आरबीआई से त्योहारी सीजन में बड़े गिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। केंद्रीय बैंक ने 1 अक्टूबर को रेपो रेट में कमी नहीं की। इससे फिलहाल होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ते नहीं होंगे। हालांकि जीएसटी के रेट्स घटने से कार की कीमतें कम हुई हैं। फ्लैट्स की कीमतों में भी कमी आने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।

इस साल आरबीआई रेपो रेट 1 फीसदी घटा चुका है

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 29 सितंबर को शुरू हुई थी। तीन दिवसीय इस बैठक के नतीजों का ऐलान आरबीआई गवर्नर ने 1 अक्टूबर को किया। यह लगातार दूसरी बार है जब आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं किया है। अगस्त में भी आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। हालांकि, इस साल आरबीआई रेपो रेट में एक फीसदी यानी 100 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर चुका है।

रेट कट को लेकर इकोनॉमिस्ट्स की राय बंटी हुई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें