आरबीआई से त्योहारी सीजन में बड़े गिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। केंद्रीय बैंक ने 1 अक्टूबर को रेपो रेट में कमी नहीं की। इससे फिलहाल होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ते नहीं होंगे। हालांकि जीएसटी के रेट्स घटने से कार की कीमतें कम हुई हैं। फ्लैट्स की कीमतों में भी कमी आने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।