Get App

Bigg Boss 19: बिग बॉस में घर वालों ने उतारा माइक, कैंसिल हुआ टास्क, अमाल-अभिषेक की लड़ाई, फरहाना फिर बनीं कैप्टन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में एक बार फिर घर में हंगामा देखने को मिला। आज के एपिसोड में घरवालों ने डायनासोर टास्क फिर से शुरू किया। इसी दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आमने-सामने आ गए और दोनों में तीखी बहस हो गई। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:56 PM
Bigg Boss 19: बिग बॉस में घर वालों ने उतारा माइक, कैंसिल हुआ टास्क, अमाल-अभिषेक की लड़ाई, फरहाना फिर बनीं कैप्टन
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में एक बार फिर घर में हंगामा देखने को मिला। आज के एपिसोड में घरवालों ने डायनासोर टास्क फिर से शुरू किया, जहां अशनूर कौर टास्क की संचालक बनीं। इसी दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आमने-सामने आ गए और दोनों में तीखी बहस हो गई। इसके बाद अमाल की बहस कुनिका से भी हो जाती है और दोनों एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाते हैं। इस पूरे मामले में अमाल के दोस्त शहबाज खुलकर उनके पक्ष में खड़े नजर आए।

शुरुआत में अमाल अपने ग्रुप के साथ बैठकर जीशान कादरी की दूसरे ग्रुप में जाने की कोशिशों पर चर्चा करते हैं। वहीं दूसरी तरफ जीशान, अशनूर और अभिषेक से बातें करते दिखते हैं। इस बीच कुनिका घरवालों की पर्सनैलिटी पर अपनी राय देती नजर आती हैं।

घर वालों ने उतारा माइक

अशनूर ने भी बिग बॉस से कहा कि झगड़े का पूरा वीडियो दिखाया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। टास्क के दौरान बात हाथापाई पर आ गई। अभिषेक और अमाल के बीच काफी बहस हुआ। इसके  बाद कुनिका, अमाल मलिक के अपने परिवार से अलग रहने को लेकर बातें करती नजर आईं। झगड़े के बाद कुनिका ने तान्या से बर्तन साफ करने को कहा, लेकिन तान्या ने इसका विरोध किया। तान्या ने कुनिका पर आरोप लगाया कि वह बेकार तरीके से अमाल के माता-पिता और परिवार को बहस में घसीट रही हैं। तान्या ने यह भी कहा कि कुनिका ने उन्हें 'नौकरानी' कहकर अपमानित किया और ताना मारा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें