सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) ऑर्डर्स पर एक्स्ट्रा पैसे वसूलने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। उसने इसे 'डार्क पैटर्न' प्रैक्टिस बताया है, जिसका मकसद ग्राहकों को भ्रमित करना और उनका शोषण करना है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बारे में 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है।