Gold Rate Today: सोने की कीमत में शनिवार, 4 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 118670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले शारदीय नवरात्र शुरू होने से लेकर दशहरे तक सोने की कीमतें लगातार बढ़ी थीं और लगभग रोज नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट हुआ था। इसके पीछे अहम फैक्टर्स थे- भारत के अंदर फेस्टिव डिमांड, घरेलू शेयर बाजारों की निराशा, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, अमेरिकी शटडाउन और कमजोर डॉलर। अमेरिका से कमजोर श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया।