Origin of gold: सोना सिर्फ एक धातु नहीं है, बल्कि इंसानी सभ्यता की सबसे पुरानी लालसाओं में से एक है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सोना आया कहां से? वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना धरती पर पैदा नहीं हुआ, बल्कि अरबों साल पहले ब्रह्मांड में तारों की टक्कर और सुपरनोवा विस्फोटों से बना। यानी आज हमारी अंगुली में चमक रही सोने की अंगूठी कभी किसी तारे का हिस्सा रही होगी।
