Get App

Bigg Boss 19: मालती चहर की वजह से टेंशन में आईं तान्या-नीलम, घर में शुरू हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में मालती, शहबाज और जीशान से अपनी जर्नी पर बातचीत करती नजर आई। दूसरी ओर तान्या और नीलम लगातार मालती के बारे में बातें करती दिखती हैं। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:14 PM
Bigg Boss 19: मालती चहर की वजह से टेंशन में आईं तान्या-नीलम, घर में शुरू हुआ नॉमिनेशन टास्क
Bigg Boss 19: आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है। हर दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है। वहीं वीकेंड के वार में शो में एक वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इस हफ्ते घर में वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। मालती के आने से घर में हलचल मच गई है। आज के एपिसोड की शुरुआत में मालती, शहबाज और जीशान से बातचीत करती नजर आएंगी, जहां तीनों अपनी जर्नी पर चर्चा करते नजर आए। दूसरी ओर, तान्या और नीलम इस बात को लेकर असहज दिखती है कि बाकी घरवाले अमाल मलिक का चश्मा पहन रहे हैं। वहीं मालती, नीलम से यह सवाल पुछती है कि आखिर तान्या वॉशरूम की ड्यूटी क्यों नहीं करती।

मालती ने तान्या को दिया टेंशन

इसके बाद मालती चाहर तान्या से खुलकर बातचीत करती नजर आती हैं। वह तान्या को बताती हैं कि घर के बाहर लोग उनके व्यवहार और बातों को लेकर कैसी रिएक्शन दे रहे हैं। मालती साफ तौर पर कहती हैं कि बाहर उनके बारे में रिसर्च चल रही है और लोग उनके दावों की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं। बातचीत के दौरान मालती उनसे उनके स्ट्रगल के बारे में भी सवाल करती हैं और पूरे समय बिना झिझक तान्या से खुलकर बातें करती रहती हैं। इसके बाद तान्या थोड़ी परेशान नजर आती है।

अभिषेक और अशनूर की बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें