Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है। हर दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है। वहीं वीकेंड के वार में शो में एक वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इस हफ्ते घर में वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। मालती के आने से घर में हलचल मच गई है। आज के एपिसोड की शुरुआत में मालती, शहबाज और जीशान से बातचीत करती नजर आएंगी, जहां तीनों अपनी जर्नी पर चर्चा करते नजर आए। दूसरी ओर, तान्या और नीलम इस बात को लेकर असहज दिखती है कि बाकी घरवाले अमाल मलिक का चश्मा पहन रहे हैं। वहीं मालती, नीलम से यह सवाल पुछती है कि आखिर तान्या वॉशरूम की ड्यूटी क्यों नहीं करती।
