दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहद सफल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन हाल के दिनों में उनका नाम विवादों में ज्यादा रहा है। ये मामला तब शुरू हुआ, जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट से बाहर होना पड़ा। इसकी वजह थी दीपिका की वो डिमांड, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। एक साल पहले मां बनी दीपिका ने फिल्म करने के लिए 8 घंटे शिफ्ट की मां की। इसके अलावा भी कई बातें थीं, जिन पर उतना हो-हल्ला नहीं मचा जितना इस बात पर हो रहा है। लेकिन, इतने हंगामे के बावजूद लगता है दीपिका को थोड़ी सफलता मिलती दिख रही है।