Credit Cards

Tanmay Bhat: तन्मय भट्ट बने भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर! समय रैना, कैरी मिनाटी सहित टॉप फाइव क्रिएटर्स की जानिए कितनी है नेटवर्थ?

India’s Richest YouTuber: एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का इन्फ्लुएंसर बाजार 2026 तक ₹3,000 करोड़ को पार कर जाने की उम्मीद है। Gen-Z यूजर्स और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के कारण यह बाजार तेजी से बढ़ रहा है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
नेटवर्थ के मामले में उन्होंने कई दिग्गज फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है

Content Creators: भारत के डिजिटल कंटेंट की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। जाने-माने कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट अब देश के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं। नेटवर्थ के मामले में उन्होंने कई दिग्गज फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों तक को पीछे छोड़ दिया है। 'Tech Informer' की रिपोर्ट के अनुसार, तन्मय भट्ट की अनुमानित कुल संपत्ति ₹665 करोड़ तक पहुंच गई है। इस आंकड़े ने उन्हें CarryMinati, समय रैना और भुवन बम जैसे दिग्गज क्रिएटर्स को पछाड़ दिया है।

AIB से 'Gen-Z' के स्टार तक का सफर

तन्मय भट्ट का डिजिटल सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहा है। कभी कॉमेडी कलेक्टिव AIB (All India Bakchod) के सह-संस्थापक के रूप में जाने जाने वाले तन्मय ने 2018 में AIB के भंग होने के बाद अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर का सामना किया। लेकिन हार मानने के बजाय, उन्होंने खुद को पूरी तरह से फिर से खड़ा किया। उन्होंने लाइव स्ट्रीम, रिएक्शन वीडियो से शुरुआत की और फिर पॉडकास्ट, बड़े ब्रांड पार्टनरशिप और नए क्रिएटर्स को मेंटरशिप देने जैसे कई क्षेत्रों में काम किया।


रिपोर्ट बताती है कि 'तन्मय भट्ट सिर्फ एक नॉर्मल इंटरनेट कॉमेडियन नहीं हैं। उन्होंने खुद को कई बार बदला। शो होस्ट किए, स्केच बनाए और बड़े क्रिएटर्स के साथ काम करते हुए अपनी क्रिएटिविटी को एक मल्टी-करोड़ साम्राज्य में बदल दिया।' उनकी कमाई अब केवल कॉमेडी से नहीं बल्कि स्टार्टअप्स में इन्वेस्टमेंट, ब्रांड पार्टनरशिप और एजुकेशन व फाइनेंस जैसे विषयों पर नए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज (IPs) बनाने से होती है।

डिजिटल क्रिएटर्स की बढ़ती धाक

तन्मय भट्ट का यह मुकाम साबित करता है कि भारत के डिजिटल सितारे अब केवल लोकप्रियता में ही नहीं, बल्कि दौलत में भी बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यूट्यूब अब केवल वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक बड़ा बिजनेस इकोसिस्टम बन चुका है। नेटवर्थ के मामले में ये है टॉप 5 क्रियेटर्स की लिस्ट:

1- तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat): ₹665 करोड़

2- गौरव चौधरी (Technical Guruji): ₹356 करोड़

3- समय रैना (Samay Raina): ₹140 करोड़

4- कैरीमिनाटी (CarryMinati): ₹131 करोड़

5- भुवन बाम(BB Ki Vines): ₹122 करोड़

भारत में लगातार बढ़ रहा इन्फ्लुएंसर मार्केट का ग्राफ

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का इन्फ्लुएंसर बाजार 2026 तक ₹3,000 करोड़ को पार कर जाने की उम्मीद है। जेन-जेड (Gen-Z) यूजर्स और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के कारण यह बाजार तेजी से बढ़ रहा है। तन्मय भट्ट की कहानी इस नए डिजिटल युग के लिए एक ब्लूप्रिंट है कि कैसे स्मार्ट क्रिएटिविटी और समय के साथ खुद को बदलने की क्षमता ऑनलाइन प्रेजेंस को सैकड़ों करोड़ रुपये के साम्राज्य में बदल सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।