Get App

Diwali Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर मोदी सरकार का मेगा प्लान, 12,000 ट्रेनें चलाने का ऐलान

Diwali Chhath special trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में देशभर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह कदम त्योहारों के दौरान टिकट की किल्लत झेलने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:19 AM
Diwali Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर मोदी सरकार का मेगा प्लान, 12,000 ट्रेनें चलाने का ऐलान
Diwali Chhath special trains: पिछले 10 वर्षों में रेलवे क्षेत्र में भारत ने ऐतिहासिक प्रगति की है

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट बैठक में देशवासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है। दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान जब लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, तब रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और टिकट की परेशानी आम बात होती है। लेकिन इस बार यात्रियों को इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। मोदी सरकार का नया निर्णय त्योहारों की खुशियों को और बढ़ाने वाला है, जिससे सफर और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

ये कदम न केवल यात्रियों के लिए राहत लाएगा बल्कि देश की रेल व्यवस्था में तेजी से हो रहे बदलाव का भी प्रतीक है। इस फैसले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सरकार जनसुविधाओं को लेकर कितनी गंभीर है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय का बड़ा कदम

त्योहारी मौसम में लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देशभर में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से न सिर्फ सीटों की समस्या कम होगी, बल्कि भीड़भाड़ वाले रूट्स पर यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें