प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट बैठक में देशवासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है। दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान जब लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, तब रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और टिकट की परेशानी आम बात होती है। लेकिन इस बार यात्रियों को इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। मोदी सरकार का नया निर्णय त्योहारों की खुशियों को और बढ़ाने वाला है, जिससे सफर और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।