Jaipur-Ajmer Highway Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर ने ट्रक को मारी टक्कर, एक के बाद एक दर्जनों LPG सिलेंडर हुए ब्लास्ट, 1 की मौत

Jaipur-Ajmer Highway: यह दर्दनाक घटना राजस्थान के मौजमाबाद तहसील में सावरदा पुलिया के पास हुई। विस्फोटों का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल से आग की विशाल लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ढाबे के पास कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे, तभी केमिकल से लदा एक टैंकर उनमें से एक ट्रक से टकरा गया

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
भयंकर हादसे की वजह से जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया जिससे करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया

LPG Cylinder Truck Blast: मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक केमिकल से भरे टैंकर ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। यह ट्रक LPG सिलेंडरों से लदा हुआ था। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसके चलते सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने लगे। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस भयंकर हादसे की वजह से जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया जिससे करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे सिलेंडर...


यह दर्दनाक घटना राजस्थान के मौजमाबाद तहसील में सावरदा पुलिया के पास हुई। विस्फोटों का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल से आग की विशाल लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ढाबे के पास कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे, तभी केमिकल से लदा एक टैंकर उनमें से एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के कारण LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक में आग लगी, और फिर टैंकर भी आग की चपेट में आ गया। इस भीषण हादसे में टैंकर चालक सहित दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हाईवे पर यातायात को तुरंत रोक दिया गया।

राहत और बचाव कार्य जारी, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीमें अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग पूरी तरह से बुझ जाए और स्थिति सामान्य हो सके। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने प्रशासन को घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।