WhatsApp Message Translation: WhatsApp ने आखिरकार अपने नए Message Translation फीचर को iOS यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स सीधे ऐप में ही 21 भाषाओं में मैसेज का Translation कर पाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को इस अपडेट को ऐप के नए वर्जन में शामिल किया है। हालांकि, फिलहाल ये सुविधा सीमित यूजर्स तक पहुंची है, लेकिन आने वाले दिनों में सभी iOS डिवाइस पर उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp इस ट्रांसलेशन फीचर के लिए Apple के Translation APIs का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे ट्रांसलेशन न सिर्फ तेज बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी रहेगा।
