Get App

WhatsApp Message Translation: अब WhatsApp खुद बोलेगा आपकी भाषा, iOS पर शुरू हुआ Message Translation फीचर

WhatsApp Message Translation: WhatsApp ने आखिरकार अपने नए Message Translation फीचर को iOS यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स सीधे ऐप में ही 21 भाषाओं में मैसेज का Translation कर पाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को इस अपडेट को ऐप के नए वर्जन में शामिल किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:45 AM
WhatsApp Message Translation: अब WhatsApp खुद बोलेगा आपकी भाषा, iOS पर शुरू हुआ Message Translation फीचर
WhatsApp Message Translation: अब WhatsApp खुद बोलेगा आपकी भाषा, iOS पर शुरू हुआ Message Translation फीचर

WhatsApp Message Translation: WhatsApp ने आखिरकार अपने नए Message Translation फीचर को iOS यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स सीधे ऐप में ही 21 भाषाओं में मैसेज का Translation कर पाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को इस अपडेट को ऐप के नए वर्जन में शामिल किया है। हालांकि, फिलहाल ये सुविधा सीमित यूजर्स तक पहुंची है, लेकिन आने वाले दिनों में सभी iOS डिवाइस पर उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp इस ट्रांसलेशन फीचर के लिए Apple के Translation APIs का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे ट्रांसलेशन न सिर्फ तेज बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी रहेगा।

iOS में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, App Store पर जारी हुए WhatsApp के नए iOS बिल्ड में ये नया Message Translation फीचर शामिल है। मतलब अब यूजर्स को अपने ऐप को WhatsApp for iOS 25.28.74 वर्जन पर अपडेट करना होगा। जिसके बाद धीरे-धीरे ये फीचर उनके डिवाइस पर एक्टिव हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस लेटेस्ट iOS बिल्ड में अरबी, चीनी (Mandarin, Simplified), चीनी (Mandarin, Traditional), डच, इंग्लिश (UK), इंग्लिश (US), फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियन, इटालियन, जापानी, कोरियन, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रशियन, स्पेनिश, थाई, टर्किश, यूक्रेनियन और वियतनामी भाषाएं शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें