RBI: डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 1 अप्रैल 2026 से Two-Factor Authentication (2FA) लागू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए सिर्फ SMS-based OTP नहीं, बल्कि एक और सुरक्षा तरीका भी इस्तेमाल करना होगा।
अब जब आप कोई डिजिटल लेनदेन करेंगे, तो OTP के साथ-साथ आपको पासवर्ड, अंगूठे का निशान (biometrics) या फेस स्कैन जैसे सेफ्टी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ Authenticator ऐप जैसे सॉफ्टवेयर टोकन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप हर बार नया पासवर्ड जनरेट करेगा, जो कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस नई व्यवस्था से ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड कम होंगे। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या सिम से कोई फ्रॉड होता है, तब भी लेनदेन नहीं हो पाएगा क्योंकि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको उपस्थित होना जरूरी होगा। वहीं, RBI का कहना है कि यह कदम डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए उठाया गया है।
बता दें कि 1 अप्रैल 2026 से यह नया नियम लागू होगा, इसलिए इस तारीख के बाद डिजिटल लेनदेन करते समय 2FA का इस्तेमाल करना जरूरी होगा।