Credit Cards

WhatsApp username Feature: WhatsApp में मिलेगा यूजरनेम रिजर्व करने का फीचर, प्राइवेसी होगी और भी मजबूत

WhatsApp username Feature: WhatsApp में जल्द ही यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। यूजर्स अपने पसंद का यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे, जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp में आया ये नया फीचर, प्राइवेसी होगी और भी मजबूत

WhatsApp username Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसका यूजर सालों से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अभी तक व्हाट्सऐप अकाउंट यूजर के फोन नंबर से लिंक होता था, लेकिन अब मेटा इसमें बदलाव करने जा रही है। जल्द ही यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। यूजर्स अपने पसंद का यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे, जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा। फिलहाल, यह फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है। आने वाले अपडेट के साथ यह फीचर सभी के लिए जारी किया जा सकता है। आइए जानते हैं, इसके आने से व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में क्या-क्या बदलाव होंगे।

यूजरनेम रिजर्व करने का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp में अब यूजर्स अपने लिए हैंडल या यूजरनेम रिजर्व कर सकेंगे। ऐप की सेटिंग्स में जाकर आप अपना पसंदीदा यूजरनेम चुन सकते हैं। एक बार रिजर्व हो जाने के बाद कोई और यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। यह फीचर पहले से ही Signal, Telegram और iMessage जैसी ऐप्स पर मौजूद है। इन ऐप्स में लोग यूजरनेम या ईमेल के जरिए भी कनेक्ट हो सकते हैं जिससे प्राइवेसी बेहतर रहती है।


क्यों है नए फीचर की जरूरत?

लॉन्चिंग से लेकर अब तक व्हाट्सऐप पर केवल फोन नंबर के जरिए ही अकाउंट बनाया जा सकता है. यह बहुत आसान है और इससे लोगों को सर्च करना काफी आसान हो जाता है, लेकिन इससे प्राइवेसी को भी खतरा होता है। दरअसल, इस वजह से आपका फोन नंबर उन लोगों तक भी पहुंच जाता है, जिन्हें आप नहीं जानते। इसके अलावा, अगर फोन नंबर बदलना पड़ जाए तो भी काफी झंझट होता है। इन वजहों से अब व्हाट्सऐप यूजरनेम से रजिस्टर करने का ऑप्शन भी देगी। व्हाट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा पिछले कई सालों से इस फीचर को लॉन्च करने की बात कह रही है। अब कंपनी ने हैंडल को रिजर्व करने का ऑप्शन दे दिया है ताकि फीचर रोल आउट होने पर लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

क्यों जरूरी था नया फीचर?

अब तक WhatsApp में अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ फोन नंबर का इस्तेमाल होता है, और यह बेहद आसान तरीका है और लोगों को आसानी से खोजने में मदद करता है। लेकिन इसके चलते प्राइवेसी पर खतरा रहता है। आपके नंबर तक उन लोगों की पहुंच हो सकती है, जिन्हें आप नहीं जानते। इसके अलावा अगर फोन नंबर बदलना पड़े, तो अकाउंट ट्रांसफर में परेशानी आती थी। पर अब यूजरनेम फीचर के आने के बाद लोग अपना अकाउंट बिना फोन नंबर बदलने के इस्तेमाल कर पाएंगे।

व्हाट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा पिछले कई सालों से इस फीचर को लॉन्च करने की बात कह रही है। अब कंपनी ने हैंडल को रिजर्व करने का ऑप्शन दे दिया है, ताकि फीचर रोल आउट होने पर लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: BSNL 5G launch: BSNL जल्द करेगी 5G की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।