BSNL 5G launch: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 27 सितंबर को अपना 4G नेटवर्क शुरू करने के बाद अब 5G नेटवर्क शुरू करने वाला है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। उन्होंने यह तो बताया ही कि BSNL अपना 5G नेटवर्क कब शुरू करेगा, साथ ही यह भी साझा किया कि भारत अब अपनी खुद की 4G तकनीक के साथ उस खास क्लब में शामिल हो गया है, जहां पहले सिर्फ कुछ 5 गिनी-चुनी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां थीं। बता दें कि अब तक 4G टेक्नोलॉजी पर स्वीडन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और चीन की कंपनियों का वर्चस्व था लेकिन अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है।
भारत का अपना 4G स्टैंडर्ड
भारत अपने खुद के 4G स्टैंडर्ड के साथ 4G तकनीक पर एकाधिकार रखने वाली कंपनियों के समूह में शामिल हो गया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा भारत अपनी देसी तकनीक के जरिए इस क्षेत्र में नया मानक सेट किया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 से 8 महीनों में BSNL के सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके बाद भारत में एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क काम कर पाएगा। बता दें कि 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लिए 92,564 4G टावर्स का उद्घाटन किया था।
27 सितंबर को देशभर में 92,564 टावर्स से 4G की शुरुआत की गई। बता दें कि BSNL 4G की कवरेज में अगर आप हैं, तो यह काफी बेहतरीन काम कर रहा है। स्पीड से लेकर नेटवर्क स्टेबिलिटी तक हर मामले में यह बेहतरीन काम कर रहा है। इसके स्पीड को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आजमाया गया और पता चला कि इसकी ऐवरेज स्पीड 40-50mbps है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BSNL 4G के लिए भी सरकार ने अपनी डेडलाइन सितंबर 2025 तय की थी और सितंबर के आखिर में हमें BSNL 4G देखने को मिल चुका है। ऐसे में पूरी संभावना है कि साल के अंत तक दो प्रमुख शहरों में और उसके कुछ महीने बाद बाकी देश में BSNL 5G का शुभारंभ हो जाएगा। क्योंकि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हालिया बयान से पहले बताया गया था कि इस साल के आखिर तक BSNL 5G की शुरुआत हो जाएगी। यह भी संभव है कि साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई में BSNL 5G को लॉन्च कर दिया जाए।