Get App

जिसने कभी ग्लव्स भी नहीं पहने उसे मिल गई टीम में जगह...DDCA टीम सिलेक्शन में खुला ये पोल

3 अक्टूबर को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था, लेकिन 22वें सदस्य के रूप में चुने गए एक खिलाड़ी के नाम पर सवाल उठे, जिसके बाद DDCA के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से शिकायत दर्ज कराई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:37 PM
जिसने कभी ग्लव्स भी नहीं पहने उसे मिल गई टीम में जगह...DDCA टीम सिलेक्शन में खुला ये पोल
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) एक और विवाद में उलझ गया है।

राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) एक और विवाद में उलझ गया है। एक अंडर-19 क्रिकेटर पर आरोप है कि उसे एक वरिष्ठ DDCA अधिकारी के कहने पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना गया, जबकि उसने कभी विकेटकीपिंग नहीं की।  इस मामले ने टीम सिलेक्शन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

खिलाड़ी के नाम पर उठे सवाल

दैनिक जागरण के खबर के मुकाबिक, 3 अक्टूबर को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था, लेकिन 22वें सदस्य के रूप में चुने गए एक खिलाड़ी के नाम पर सवाल उठे, जिसके बाद DDCA के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जूनियर सेलेक्टर्स पर उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए दबाव डाला था

मामला सामने आने के बाद हुई कार्रवाई 

रिपोर्ट के मुताबिक, विनू मनकड़ ट्रॉफी के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन 3 अक्टूबर को किया गया था। हालांकि, जब टीम में 22वें खिलाड़ी के रूप में एक नाम जोड़ा गया, तो इस पर सवाल उठने लगे। इसके बाद डीडीसीए कार्यालय के एक कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली से की। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी पर जूनियर चयनकर्ताओं पर दबाव डालकर उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का आरोप है। लेकिन जब बोर्ड अध्यक्ष रोहन जेटली को इस विवादास्पद चयन की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस खिलाड़ी का नाम टीम से हटा दिया और उसकी जगह एक अनुभवी विकेटकीपर को शामिल किया गया। यह टूर्नामेंट 9 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा।

बढ़ गया था विवाद 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें