Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट की वजह से वह सीरीज के आखिरी मैच के साथ-साथ एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए। अब पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और महीने के अंत तक दोबारा खेलते हुआ नजर आ सकते हैं।