Get App

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट, जल्द ही कप्तान के तौर पर करेंगे वापसी, इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। रिपोट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के लिए खेलना चाहते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:30 PM
Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट, जल्द ही कप्तान के तौर पर करेंगे वापसी, इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी मिलेगी

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट की वजह से वह सीरीज के आखिरी मैच के साथ-साथ एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए। अब पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और महीने के अंत तक दोबारा खेलते हुआ नजर आ सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के लिए खेलना चाहते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पंत की रिकवरी का मूल्यांकन करेगी। फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी मिलेगी।

ऋषभ पंत कब कर सकते हैं वापसी

टाइम्स ऑफ इंडिया में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि "संभावना है कि 10 अक्टूबर तक ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया जाएगा। इस हफ्ते उनकी चोट का मेडिकल असेसमेंट किया जाएगा। उनकी रिकवरी प्रक्रिया लंबी रही है, इसलिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके मामले में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें