Bhai Dooj 2025: भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर बहनें भाई की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और उनका तिलक करती हैं। इसी दिन चित्रगुप्त जी का प्राकट्योत्सव भी मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का पर्व 23 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है। इस पर्व पर भाई-बहन एक-दूसरे के घर जाते हैं और तोहफे देते हैं। इस साल के त्योहार को लेकर भद्र काल को लेकर लोगों में भम्र है। भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य करना ठीक नहीं माना जाता है। ऐसे में इस साल भाई दूज पर भद्रा है या नहीं आइए जानते हैं।