BSNL 5G launch: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 27 सितंबर को अपना 4G नेटवर्क शुरू करने के बाद अब 5G नेटवर्क शुरू करने वाला है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। उन्होंने यह तो बताया ही कि BSNL अपना 5G नेटवर्क कब शुरू करेगा, साथ ही यह भी साझा किया कि भारत अब अपनी खुद की 4G तकनीक के साथ उस खास क्लब में शामिल हो गया है, जहां पहले सिर्फ कुछ 5 गिनी-चुनी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां थीं। बता दें कि अब तक 4G टेक्नोलॉजी पर स्वीडन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और चीन की कंपनियों का वर्चस्व था लेकिन अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है।