
भूमि ने बाते दिनों अपने दोस्त की शादी में शिरकत की थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लुक में नजर आई थीं। जहां शादी में उन्होंने यलो साड़ी को मॉर्डन ब्रालेट के साथ कैरी किया तो वहीं रिशेप्सन में वाइन कलर की सीधे पल्लू में साड़ी कैरी की।
एक्ट्रेस ने अपने दोनों ही खूबसूरत लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वाइन कलर की साड़ी की बात करें तो भूमि ने अपने इस लुक खूबसूरत कुंदन वर्क वाले ईयर कफ्स, पतले से नेकपीस और बन के साथ पूरा किया है। इस साड़ी की कीमत 6.87 लाख रुपये है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए हैं।
वहीं यलो साड़ी वाले लुक में उनका ग्लास वर्क वाला ऑफ शोल्डर डीपनेक ब्रालेट हर किसी की ध्यान खींच रहा है। इस लुक को भूमि ने ओपन हेयर, हाथों में चूड़ियां और गले में लेयर पेंडेंट लॉन्ग चेन के साथ पूरा किया है।
सोशल मीडिया पर भूमि के इन लुक्स का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। खास तौर पर महिलाओं को उनका फैंशन सेंस काफी पसंद आ रहा है।
वहीं महिलाएं इसे शादी सीजन के लिए परफेक्ट लुक बता रही हैं।
भूमि की फोटोज पर उनके चाहने वाले खूब प्यार बरसा रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
भूमि पेडनेकर अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों की तरह ही ऑफ-स्क्रीन भी काफी अलग-अलग रूपों में नजर आती हैं।