Get App

टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ICC ने दी सजा...जानें क्यों?

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद ICC ने भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले आईसीसी ने ये जानकारी दी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 4:51 PM
टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ICC ने दी सजा...जानें क्यों?
भारतीय टीम पर ये जुर्माना रायपुर में खेले गए दुसरे मुकाबले के लिए लगाया गया है

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। वहीं सीरीज जीतने के बाद भारत पर ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले आईसीसी ने ये जानकारी दी है। स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल की टीम तय समय में दो ओवर कम डाल पाई थी। इसी वजह से मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया।

3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी। निर्णायक तीसरे मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की।

भारत पर लगा जुर्माना

आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि "भारत पर ICC के प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत आरोप लगाया गया, जो मिनिमम ओवर-रेट के अपराधों से जुड़ा है। अगर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगता है, तो तय समय में उनकी टीम के हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच परसेंट जुर्माना लगाया जाता है।" राहुल ने अपनी गलती मान ली और बिना किसी शिकायत के सजा स्वीकार कर ली। भारतीय टीम पर ये जुर्माना रायपुर में खेले गए दुसरे मुकाबले के लिए लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें