भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। वहीं सीरीज जीतने के बाद भारत पर ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। टी20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले आईसीसी ने ये जानकारी दी है। स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल की टीम तय समय में दो ओवर कम डाल पाई थी। इसी वजह से मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया।
