Diwali 2025: दिवाली का त्योहार आने वाला है। लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई शुरू कर दी है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला ये त्योहार अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आता है। परिवार और मित्रों का साथ, ढेर सारे पकवान, मिठाइयां और खूबसूरत कपड़े। दीयों से रोशन और रंगोली से सजे घर इस त्योहार की खास पहचान हैं। इस दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और कुबेर देव की पूजा की जाती है। दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, वाहन और संपत्ति जैसी चीजें खरीदते हैं। लेकिन इस त्योहार पर कुछ खास चीजें खरीदने का विशेष महत्व होता है। उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने न्यूज 18 को बताया कि इस पर्व में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भक्त कई खास उपाय करते हैं। इन्हीं में से एक है झाड़ू का उपाय। माना जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए दिवाली के मौके पर झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी पूरे साल घर में वास करती हैं और दरिद्रता और पैसों की तंगी छू-मंतर हो जाती है। आइए जानते हैं दिवाली पर किए जाने वाले झाड़ू के इस उपाय के बारे में