Om Metallogic IPO Listing: एलुमिनियम स्क्रैप को रिसाइकल करके हाई क्वालिटी के एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली ओम मेटलॉजिक के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.47 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹86 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹85.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी ही 1.16% घट गई। निचले स्तर पर इसके शेयरों में कोई खास हलचल नहीं दिखी और अभी भी यह ₹85 (Om Metallogic Share Price) पर बना रहा और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.16% घाटे में हैं।
