Credit Cards

Women World Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने लिया एक्शन, भारत के खिलाफ मैच में की थी ऐसी हरकत

Women World Cup 2025: बीते रविवार को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में यह घटना पाकिस्तान की पारी के 40वें ओवर में हुई, जब सिदरा अमीन आउट होकर पवेलियन लौट रही थीं।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
IND Vs PAK: ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 नियम का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है।

पाकिस्तान की स्टार बल्लेबाज़ सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ कोलंबो में खेले गए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच के दौरान ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 नियम का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए निर्धारित ICC कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.2 का उल्लंघन करते पाया गया। यह धारा उस स्थिति से जुड़ी है जब कोई खिलाड़ी मैच के दौरान क्रिकेट गैजेट, कपड़े या मैदान पर मौजूद चीजों का गलत या गुस्से में गलत तरीके से इस्तेमाल करता है।

बता दें कि, बीते रविवार को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में यह घटना पाकिस्तान की पारी के 40वें ओवर में हुई, जब सिदरा अमीन आउट होकर पवेलियन लौट रही थीं। गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला ज़ोर से पिच पर दे मारा। इस व्यवहार के लिए उन्हें आधिकारिक फटकार दी गई और उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। पिछले 24 महीनों में यह उनका पहला अपराध है।


आईसीसी नियमों के अनुसार, लेवल-1 के उल्लंघन पर खिलाड़ी को न्यूनतम सज़ा के रूप में चेतावनी या फटकार दी जाती है, जबकि अधिकतम सज़ा के तहत मैच फीस का 50 प्रतिशत तक जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक लगाए जा सकते हैं। मैदानी अंपायर लॉरेन एगेनबैग और निमाली परेरा, तीसरे अंपायर केरिन क्लास्ते और चौथे अंपायर किम कॉटन ने सिदरा अमीन पर यह आरोप लगाए।

सिदरा ने अपनी गलती मान ली और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज़ द्वारा तय की गई सज़ा को स्वीकार कर लिया। इसके बाद मामले की औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी। सिदरा अमीन पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 106 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान की टीम 8 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले अपने अगले मैच में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के तहत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।