Bihar Election 2025: बिहार में बीते दिन विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में उतरेंगे। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए 'जन सुराज' पार्टी के संस्थापक किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी, और यह लिस्ट 'सरप्राइज' से भरी होगी।