Get App

Prashant Kishor: बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 9 अक्टूबर को जनसुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में होगा उनका नाम

Bihar Assembly Election: बीते दिन बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:59 AM
Prashant Kishor: बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 9 अक्टूबर को जनसुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में होगा उनका नाम
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए 'जन सुराज' पार्टी के संस्थापक किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी

Bihar Election 2025: बिहार में बीते दिन विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में उतरेंगे। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए 'जन सुराज' पार्टी के संस्थापक किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी, और यह लिस्ट 'सरप्राइज' से भरी होगी।

जनसुराज की पहली लिस्ट में होगा पीके का नाम

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया, 'पार्टी 9 अक्टूबर को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी करेगी और यह लिस्ट सबको चौंका देगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका नाम भी लिस्ट में होगा।' हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'आपको 9 अक्टूबर को पता चलेगा।'

प्रशांत किशोर का यह ऐलान ऐसे समय में आया, जब कुछ ही घंटे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने का ऐलान किया। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें