Great Wall of China Drone Delivery: कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप कहीं घूमने गए हों और आपको भूख लग आई हो। तब आमतौर पर आसपास के किसी रेस्तरां में जाकर पेट पूजा करते हैं। लेकिन ग्रेट वॉल ऑफ चाइना घूमने गई एक इंस्टाग्राम यूजर ने जो किया, उसकी काफी चर्चा हो रही है। ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की लंबी चढ़ाई के दौरान, एक लड़की ने भूख लगने पर बदलिंग सेक्शन से खाना ऑर्डर किया, जिसकी डिलिवरी उसे ड्रोन के जरिए की गइ। उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ड्रोन से उसका सबवे मील मिनटों में डिलीवर होता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स चीन की इस तकनीक की काफी तारीफ कर रहे हैं।