Get App

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर टाइम कम और तैयारी ज्यादा? लगाएं ये झटपट मेहंदी डिजाइन

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के मौके पर हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे खास दिखे। लेकिन अगर समय कम हो या डिजाइन भारी न चाहिए हो, तो चिंता की बात नहीं। यहां कुछ बेहद आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स हैं, जो देखने में भी शानदार लगते हैं और लगाने में जल्दी तैयार हो जाते हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 14:01
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर टाइम कम और तैयारी ज्यादा? लगाएं ये झटपट मेहंदी डिजाइन

अगर आप ऑफिस जाने वाली हैं या ज्यादा भारी डिजाइन पसंद नहीं करतीं, तो ये मिनिमलिस्टिक फ्लोरल डिजाइन परफेक्ट रहेगा। कुछ छोटे फूल और पत्तियों के पैटर्न से फ्रंट और बैक हैंड दोनों को खूबसूरती से सजाया जा सकता है।

ऐसा डिजाइन जो जल्दी भी लगे और देखने में रिच भी लगे इसके लिए फूल और पत्तियों वाला डिजाइन चुनें। पहले फूलों के पैटर्न बनाएं, फिर उनके चारों ओर पत्तियों की आकृतियां बनाकर मेहंदी फिल करें। रचने के बाद ये डिजाइन बेहद गाढ़ा और खूबसूरत दिखता है।

अरेबी मेहंदी डिजाइन हमेशा से फेवरेट रहा है। यह बेल के पैटर्न में बनाया जाता है, जिससे हाथ भरा-भरा लगता है। दिल के आकार की पत्तियों और फूलों को मिलाकर बनाए गए ये कर्व पैटर्न बेहद ग्रेसफुल लगते हैं।

अगर आप बैक हैंड पर कुछ हल्का चाहती हैं, तो यह डिजाइन बेस्ट रहेगा। कलाई से शुरू करते हुए इंडेक्स फिंगर तक डिजाइन पूरा करें। चाहें तो उंगलियों पर छोटे पैटर्न जोड़ें, इससे डिजाइन और भी निखर जाएगा।

नई नवेली दुल्हनों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। इसमें फूल, मोर, जाली और कमल के मोटिफ शामिल हैं। पूरा हैंड डिजाइन कलाई से लेकर उंगलियों तक भरा होता है, जिससे हाथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं।

अगर आप ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो इसमें अर्घ देते हुए महिला की आकृति बनाई जाती है। इसमें सोलह श्रृंगार के सभी तत्वों को बारीकी से दिखाया जाता है — जैसे चूड़ी, बिंदी और मांगटीका।

क्रिएटिव लोगों के लिए यह डिजाइन खास है। इसमें एक हाथ पर दिया और करवा चौथ थीम के एलिमेंट्स बनाए जाते हैं, जबकि दूसरे हाथ पर मोर, पेड़ और महल का थ्री-डी पैटर्न शामिल होता है। यह डिजाइन हर नजर को आकर्षित करता है।

इस करवा चौथ पर अगर आप अपने डिजाइन में रोमांस का टच चाहती हैं, तो दिल के आकार के पैटर्न बनाएं। इसके साथ छोटे फूल और पत्तियां जोड़ें। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ इमोशनल कनेक्शन भी दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें