Get App

Gaza Peace Plan: ट्रंप के गाजा शांति प्लान पर हमास की मुहर! सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने पर भरी हामी, लेकिन...

Gaza Peace Proposal: यह सहमति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमास को दिए गए एक अल्टीमेटम के बाद आई है। ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि वे रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौते पर सहमत हो जाएं, अन्यथा उन्हें भयंकर त्रासदी से गुजरना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 7:26 AM
Gaza Peace Plan: ट्रंप के गाजा शांति प्लान पर हमास की मुहर! सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने पर भरी हामी, लेकिन...
ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने 20 सूत्रीय प्रस्ताव जारी किया था

Trump’s Gaza Peace Plan: 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इजरायल-गाजा युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा मोड़ आया है। फलस्तीनी समूह हमास ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव के तहत सभी इजरायली बंधकों चाहे वे जीवित हों या मृत सभी को रिहा करने के लिए तैयार है। हमास ने यह फैसला इजरायली सेना की गाजा से पूर्ण वापसी और युद्ध को खत्म करने की मांग करते हुए लिया है।

ट्रंप ने दिया था रविवार शाम तक का अल्टीमेटम

यह सहमति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमास को दिए गए एक अल्टीमेटम के बाद आई है। दरअसल ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि वे रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौते पर सहमत हो जाएं, अन्यथा उन्हें 'ऐसा भयंकर त्रासदी से गुजरना होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया।' दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को समाप्त करने का आग्रह कर रहे ट्रंप ने कहा था कि हमास को बंधकों को रिहा करने और शत्रुता को रोकने के लिए 'आखिरी मौका' दिया जा रहा है।

इजरायल-गाजा शांति प्रस्ताव की मुख्य बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें