Putin 73rd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने भारत-रूस संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि वह 23वेंभारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत में उनका स्वागत करने को उत्सुक हैं। पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए दिसंबर में भारत आएंगे, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।