अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को रोकने के लिए इजराइल और हमास, दोनों पर शांति समझौते का दबाव बना रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक 20 प्वाइंट का एक पीस प्लान पेश किया है। इस योजना में न सिर्फ तुरंत लड़ाई रोकने की बात कही गई है, बल्कि युद्ध के बाद गाजा के भविष्य का प्लान भी बताया गया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति प्रस्ताव मानने के लिए हमास को डेडलाइन दे दी है। ट्रंप ने कहा कि हमास के पास शांति प्रस्ताव मानने के लिए रविवार (5 अक्तूबर 2025) की शाम 6 बजे तक का समय है। उन्होंने कहा कि अगर हमास नहीं माना तो ऐसा कार्रवाई होगी, जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा.।
ट्रंप का कड़ा संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वे किसी न किसी तरह मध्य-पूर्व में शांति स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा और खून-खराबा बंद होना चाहिए और सभी बंधकों को — जिनमें मरे हुए लोगों के शव भी शामिल हैं, तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वाशिंगटन समयानुसार रविवार शाम 6 बजे तक हमास के साथ एक समझौता हो जाना चाहिए। उनका कहना था कि सभी देश इस समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह आखिरी मौका बेकार गया और समझौता नहीं हुआ, तो हमास पर ऐसी कार्रवाई होगी जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। ट्रंप ने 7 अक्टूबर 2023 के इज़राइल पर हमले को "नरसंहार" कहा और हमास को कई सालों से चले आ रहे मध्य-पूर्वी संकट में एक "क्रूर" और "हिंसक खतरा" के तौर पर पेश किया।
7 अक्टूबर हमले और हमास पर सख्त रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 7 अक्टूबर को हुए हमले में इजराइल में महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग और कई युवा मारे गए उन लोग जो अपने भविष्य का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने इसे सभ्यता पर हमला और एक नरसंहार बताया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि 7 अक्टूबर के बदले में अब तक 25,000 से ज़्यादा हमास के "सैनिक" मारे जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने फिलिस्तीनियों से कहा कि जो मासूम और निर्दोष लोग हैं, वे गाजा में सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि कई लोग उनके निशाने पर हैं और अगर वे सुरक्षित स्थानों पर नहीं गए तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।
ट्रंप का गाजा प्लान
ट्रंप ने कहा कि जो लोग लक्षित हैं, उन तक वे पहुंचने में सक्षम हैं और उन्हें खोजकर खत्म किया जाएगा — यह आश्वासन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में दिया। उनकी 20-सूत्रीय शांति योजना के मुताबिक़, गाज़ा के लिये एक अस्थायी शासी बोर्ड बनाया जाएगा। इस बोर्ड की अध्यक्षता रिपब्लिकन नेताओं द्वारा की जाएगी और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे शख़्स भी शामिल होंगे। योजना में यह भी कहा गया है कि किसी को गाज़ा से जाने के लिये ज़बरदस्ती नहीं किया जाएगा। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि अगर इज़राइल और हमास दोनों ही योजना की शर्तें स्वीकार कर लेते हैं, तो लड़ाई तुरंत रोक दी जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।