2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करें तो बेहतर रिटर्न पाने का मौका है, खासकर तीन साल और उससे ज्यादा की अवधि के लिए। HDFC बैंक 6.45%, ICICI बैंक 6.6%, Kotak Mahindra और Federal बैंक 6.4% तक की ब्याज दर देते हैं। वहीं, SBI, Bank of Baroda और Union Bank of India भी तीन साल की FD पर 6.3% से 6.6% तक की ब्याज दर का ऑफर करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को लगभग सभी बैंकों में 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है, जिससे उनकी FD और ज्यादा लाभदायक हो जाती है।