Pace Digitek IPO Listing: टेलीकॉम इंफ्रा इंडस्ट्री को सर्विसेज मुहैया कराने वाली पेस डिजिटेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में करीब 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.68 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹219 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹226.85 और NSE पर ₹225.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11% का लिस्टिंग गेन (Pace Digitek Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹231.00(Pace Digitek Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹217.50 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 0.68% घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर ₹20.00 के डिस्काउंट पर मिला है। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह ₹206.90 तक आ गया था।