Get App

Bihar Election: बिहार चुनाव का बजेगा बिगुल, आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

Bihar Election Dates: पिछले 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार की 243 सीटों के लिए वोटिंग तीन चरणों में हुई थी। इस बार, आयोग राजनीतिक दलों की मांग और प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए चरणों की संख्या कम कर सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:20 AM
Bihar Election: बिहार चुनाव का बजेगा बिगुल, आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, इस बार विधानसभा चुनाव कम चरणों में कराए जाने की संभावना है

Bihar Election Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग (EC) आज शाम 4 बजे इन तारीखों का आधिकारिक ऐलान करेगा। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, इस बार विधानसभा चुनाव कम चरणों में कराए जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि मतदान के चरणों को कम करने का फैसला चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से मिले फीडबैक के आधार पर लिया है। चुनाव आयोग की टीम ने 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी, जहां उन्होंने राजनीतिक दलों से भी मुलाकात की।

सत्ताधारी NDA गठबंधन ने आयोग से एक ही चरण में मतदान कराने की मांग की थी।जबकि विपक्षी दलों ने चुनाव दो चरणों में कराने की मांग की थी। सबसे खास बात यह रही कि दोनों ही पक्षों ने जोर दिया कि चुनाव 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे छठ महापर्व के तुरंत बाद कराए जाएं, ताकि वोटरों की भागीदारी बढ़ सके।

पिछली बार तीन चरणों में हुआ था मतदान

पिछले 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार की 243 सीटों के लिए वोटिंग तीन चरणों में हुई थी। इस बार, आयोग राजनीतिक दलों की मांग और प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए चरणों की संख्या कम कर सकता है। बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को खत्म हो रहा है, और चुनाव प्रक्रिया इससे पहले पूरी होनी है।चुनाव आयोग के तीन आयुक्तों की टीम बिहार में दो दिवसीय दौरे से लौटने के ठीक एक दिन बाद, आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें