बिहार एक बार फिर एक अनोखे विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है। चुनाव आयोग (EC) की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद राज्य में यह पहला चुनाव है। SIR को चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के "शुद्धिकरण" के लिए जरूरी बताया था। लेकिन SIR प्रक्रिया उस समय विवादों में घिर गई, जब विपक्ष ने आरोप लगाया कि इससे असली वोटर वंचित रह जाएंगे और मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया। 2020 के आखिर में हुआ पिछला विधानसभा चुनाव भी Covid-19 महामारी के कारण अनोखा था। इस महामारी ने दुनिया भर में तबाही मचाई और भारत सहित लगभग हर देश को प्रभावित किया।