Canara Robeco AMC IPO: केनरा बैंक की सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1326.13 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 56 शेयर है। एंकर निवेशक 8 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 13 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।