Get App

Canara Robeco AMC IPO 9 अक्टूबर से, ₹1326 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड हुआ तय

Canara Robeco AMC IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:45 AM
Canara Robeco AMC IPO 9 अक्टूबर से, ₹1326 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड हुआ तय
इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं।

Canara Robeco AMC IPO: केनरा बैंक की सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1326.13 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 56 शेयर है। एंकर निवेशक 8 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 13 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है।

नए शेयर नहीं होंगे जारी

यह ​आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। इसमें प्रमोटर्स की ओर से 4.99 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर अप्रैल 2025 में जमा किए थे। पेपर्स में कहा गया था कि केनरा बैंक ने OFS के माध्यम से 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। जापानी समूह ओरिक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी। IPO से हासिल होने वाली पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वाले इन शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें