घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक के बीच बैंकिंग शेयरों में भी काफी उठा-पटक दिखी। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लागू करने को लेकर सर्कुलर जारी किया है, जिससे निफ्टी बैंक इंडेक्स पर असर पड़ेगा। सेबी के सर्कुलर में कहा गया है कि किसी इंडेक्स में सबसे अधिक वेटेज वाले स्टॉक्स का अधिकतम वेटेज 33% से घटाकर 20% कर दिया जाएगा। वहीं टॉप के तीन स्टॉक्स का कुल मिलाकर वेटेज 45% से अधिक नहीं हो पाएगा। अभी इसकी अधिकतम लिमिट 62% है। इसके अलावा नॉन-बेंचमार्क वाले जिन इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग होती है, उसमें कम से कम 14 स्टॉक्स होने चाहिए। अभी निफ्टी बैंक में 12 स्टॉक्स हैं।
