Get App

'लिस्टिंग के दिन न खरीदें शेयर', JM Financial के MD की रिटेल इन्वेस्टर्स को सलाह; जानिए वजह

JM Financial के MD विशाल कांपानी ने रिटेल निवेशकों को लिस्टिंग के दिन शेयर न खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इससे रिटेल निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 8:41 PM
'लिस्टिंग के दिन न खरीदें शेयर', JM Financial के MD की रिटेल इन्वेस्टर्स को सलाह; जानिए वजह
विशाल कांपानी का कहना है कि पोस्ट-IPO तेजी अक्सर इसलिए दिखती है क्योंकि एंकर निवेशकों के शेयर लॉक-इन में होते हैं।

JM Financial के वाइस चेयरमैन और MD विशाल कांपानी ने रिटेल निवेशकों को चेतावनी दी है कि नए शेयरों को लिस्टिंग के दिन खरीदने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में दिखने वाली तेजी कई बार गुमराह करने होती है। क्योंकि उस समय बाजार में शेयरों की सप्लाई कम रहती है।

कांपानी ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, 'पहले दिन भागने की जरूरत नहीं है। थोड़ा समय दीजिए।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि रिटेल निवेशक लिस्टिंग गेन पकड़ने की कोशिश करने की बजाय अच्छे म्यूचुअल फंड्स के साथ निवेश करें, तो बेहतर होगा।

लॉक-इन खत्म होते ही बढ़ेगी सप्लाई

कांपानी का कहना है कि पोस्ट-IPO तेजी अक्सर इसलिए दिखती है क्योंकि एंकर निवेशकों के शेयर लॉक-इन में होते हैं। लेकिन जैसे ही 30 दिन, 90 दिन या 6 महीने की लॉक-इन अवधि खत्म होती है, शेयरों की बिक्री बढ़ जाती है और बाजार का संतुलन बदल जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें