JM Financial के वाइस चेयरमैन और MD विशाल कांपानी ने रिटेल निवेशकों को चेतावनी दी है कि नए शेयरों को लिस्टिंग के दिन खरीदने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में दिखने वाली तेजी कई बार गुमराह करने होती है। क्योंकि उस समय बाजार में शेयरों की सप्लाई कम रहती है।
