Get App

Delhi AQI: लगातार जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, नोएडा में 413 AQI के साथ हालात सबसे बदतर; पॉल्यूशन को लेकर इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन

Delhi-NCR AQI Today: वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पिछले दिनों ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को और सख्त कर दिया है, जिसके तहत GRAP स्टेज III में GRAP स्टेज IV के कुछ कड़े प्रावधानों को शामिल किए गए। हालांकि इन प्रावधानों का कुछ खास असर अभी तक दिख नहीं रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:36 AM
Delhi AQI: लगातार जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, नोएडा में 413 AQI के साथ हालात सबसे बदतर; पॉल्यूशन को लेकर इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन
Delhi AQI Today: शहर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 ने 'गंभीर' प्रदूषण दर्ज किया

Delhi AQI Today: सोमवार यानी आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'गंभीर' लेवल में पहुंचने के कगार पर है। आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 दर्ज किया गया। शहर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 ने 'गंभीर' प्रदूषण दर्ज किया। हालांकि, NCR क्षेत्र नोएडा में स्थिति सबसे खराब रही, जहां AQI 413 तक पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। फिलहाल राजधानी के बड़े हिस्सों में हवा की स्थिति लगातार खतरनाक बनी हुई है।

दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन के हॉटस्पॉट

सबसे प्रदूषित इलाके: सुबह 7 बजे, जहांगीरपुरी में AQI 455 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। अन्य हॉटस्पॉट जहां AQI 400 के पार रहा, उनमें रोहिणी (458), दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (444), आनंद विहार (442), बवाना (439), अशोक विहार (436), बुराड़ी (433), अलीपुर (412), ITO (409), और द्वारका (401) शामिल हैं।

नोएडा में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के करीब 396 AQI पर रही। ग्रेटर नोएडा ने 399 AQI दर्ज किया, जो 'बेहद खराब' है लेकिन 'गंभीर' होने के करीब है। गाजियाबाद ने 'गंभीर' AQI 432 दर्ज किया। गुरुग्राम (291 AQI) और फरीदाबाद (239 AQI) में स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर रही, दोनों ही 'खराब' श्रेणी में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें